जब पेशाब किन्हीं कारणवश नहीं अच्छे तरीके से नही निकल पाते क्यूंकी मूत्राशय, गुर्दे या मूत्र नलिका मे शरीर की गंदगी जमा होकर कंकड़ का रूप ले लेती है, जो बाद में गुर्दे की पथरी का रूप ले लेती हैं।
ज़रूर पढ़ें – बच्चों के आचे स्वस्थ के लिए स्वदिस्त पेय
गुर्दे की पथरी होने के मुख्य कारण
- पेशाब मे कैल्शियम की अधिक मात्रा या गुर्दे की कोशिकाओं मे कैल्शियम की मात्रा का होना।
- अधिक से अधिक कैल्शियम वाले पदार्थों का सेवन करना।
- बहुत कम पानी पीना।
- खूब ज़्यादा देर तक पेशाब को रोकना।
ज़रूर पढ़ें – बच्चों के लिए सेहतमंद आहार
गुर्दे की पथरी के शरीर में लक्षण
- पेशाब करते समय बहुत दर्द होना।
- पेशाब के साथ ख़ून निकलता है।
- जननांगो मे असहनीय दर्द होना।
- कभी कभी पथरी चलकर मूत्राशय मे आ जाती है तब रोगी को बैचेनी और दर्द बहुत बढ जाती है।
- कभी कभी जी मचलता है और उल्टी भी आ जाती है।
- पेशाब करते समय शिश्नमुण्ड मे जलन और दर्द होता है।
ज़रूर पढ़ें – दिमाग़ को तन्द्रूस्त बनायें
गुर्दे की पथरी के घरेलू और लाभदायक उपचार
गुर्दे की पथरी को देसी दवाये और घरेलू उपचारों के द्वारा ठीक किया जा सकता है। इन उपायों से इलाज करने के बहुत फ़ायदे होते है। सबसे पहला तो इनका शरीर पर कोई साइड इफ़ेक्ट बिल्कुल भी नहीं होता और इनको करने में ज़्यादा खर्चा भी नही होते है।
- 10 ग्राम इलायची, 10 ग्राम शिलाजीत, 6 ग्राम पीपल इन सबको मिलकर पीस कर चूर्ण तयार कर ले। फिर आख़िर में इसमें 25 ग्राम मिश्री पीस लें और इसको पहले वाले चूर्ण में मिला लें। अब यॅ मिस्त्रित चूर्ण एक-एक चम्मच सुबह-शाम पानी के साथ लें।
- दो गिलास पानी लें और उसमें 25-30 ग्राम मूली के बीज डाल कर उबाले। उससे जब जब पानी आधा रह जाए तो पानी को छान लें। इस पानी को दिन मे दो बार पिए। इसके सेवन से पथरी मूत्र मार्ग से जल्दी बाहर निकल जाएगी।
- एक कप पालक का रस और नारियल का पानी को मिला लें। इस पानी को 15 दिनों तक नियमित रूप से पीएँ। इससे पथरी गुर्दे मे ही गल जाएगी।
- 3 ग्राम गाजर और 3 ग्राम शालगाम के बीज लेकर एक मूली को खोखला करके उसके अन्दर ये भर दे। गाजर के छिलके से मूली का मुँह अच्छे से बन्द कर दे। फिर इससे आग मे दबा दे। जब मूली अच्छी तरह भुन जाए तो बीज को निकाल लें। इससे सुबह और शाम 2-2 ग्राम छाछ के साथ नियमित रूप से लें। इससे पथरी गल जायगी और पेशाब खुलकर आएगा।
- एक कप ख़रबूज़े का रस लें और उसमें 5 ग्राम मूली के बीज पीसकर मिला लें। इसका सेवन नियमित रूप से करने से पथरी के समस्या ठीक हो जाती है।
क्या खायें
रोगी को जल्दी पचने वाले पदार्थ खाने चाहिए जैसे मूली, पुराने चावल, गाजर, हरी सब्ज़ियाँ, अदरक, दूध,दही, मौसमी फल एंव नींबू का रस । इसके अलावा यॅ चीज़ें भी देनी चाहिए जैसे गेहूँ और जौ की रोटी,मूँग की धुली दाल तथा जौ व नारियल का पानी देना लाभदायक होता है।गन्ने का रस गुर्दे की सफाई के लिए बड़ा लाभकारी होता है।
क्या ना खायें
इन चीज़ों का परहेज़ करें – घी, तेल,मीठा या मिठाई ,मक्खन, शराब, माँस, चाय, कॉफ़ी तथा उत्तेजक पदार्थ।